लगातार कई साझा ब्लाग्स के वुजूद में आने का फ़ायदा पुराने ब्लागर्स के साथ साथ नए ब्लागर्स को भी पहुँचा है। आज उनका नाम सभी जान रहे हैं , उन्हें पढ़कर पाठक टिप्पणियाँ भी कर रहे हैं। उनके ब्लागीय जीवन में यह सुखद बदलाव आया है साझा ब्लाग्स के कारण । अपने लेख 'ब्लाग जगत में मेरा अनुभव' में श्री दिलबाग विर्क जी ने अपने अनुभव AIBA पर शेयर किए तो हमने उन्हें यह टिप्पणी दी है :
@ दिलबाग विर्क जी ! आपको यहाँ देखकर और 'हिंदी ब्लागर्स फोरम इंटरनेशनल HBFI' में जोड़कर हमें शायद आपसे भी ज्यादा खुशी है । नए ब्लागर्स में आप सचमुच अच्छा लिखते हैं लेकिन जो लोग शिल्प और शैली आदि की नज़र से आप जितना अच्छा नहीं लिख पाते उनके लेखन को स्तरहीन केवल वे लोग कहते हैं जिन्हें वास्तव में ब्लागिंग की समझ ही नहीं होती ।
ब्लाग दरअस्ल डायरी है और डायरी को डायरी की विधा पर ही परखा जाना चाहिए। अगर ऐसा किया जाए तो फिर यह कहना संभव न रहेगा कि अधिकतर ब्लागर्स कूड़ा करकट लिखते हैं । ऐसा कहना ज़्यादातर ब्लागर्स का अपमान तो बाद में है पहले खुद अपनी समझदानी का अपमान करना है जो कि आए दिन प्रबुद्ध कहलाने वाले ब्लागर्स करते रहते हैं।
आप मेरे इस कमेंट को
commentsgarden.blogspot.com
पर भी देख सकते हैं और हमारी वाणी पर भी ।